Ayodhya

Nov 28 2023, 18:28

17 वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में देश-दुनिया से चुनिंदा फिल्में आफिशियली सेलेक्ट, ज्यूरी सदस्यों की लगी मुहर

अयोध्या।अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 17वें संस्करण के लिए इस समारोह की ज्यूरी ने फिल्मों का चयन कर लिया है। पूरे विश्व से इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में कुल 286 फिल्में प्राप्त हुई थीं। जिसमें प्रमुख रूप से भारत, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, श्रीलंका, स्पेन, रोमानिया, पुर्तगाल, तुर्की, नॉर्वे, नेपाल, लीबिया, इजराइल, ब्राजील आदि देश शामिल हैं।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में आफिशियली सेलेक्ट फिल्मों की लिस्ट जारी करते हुए फेस्टिवल ज्यूरी चैयरमैन और डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. मोहन दास ने बताया कि ज्यूरी में मेरे सहयोगी ऑस्ट्रेलिया के चर्चित अभिनेता और एंकर चार्ल्स थॉमसन, फिल्म निर्देशक और लेखिका डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, संगीतकार और गीतकार राहुल बी सेठ, ईरान की फिल्म निर्माता और कला निर्देशक सना नोरोजबेगी और फिल्म निर्माता और निर्देशक दिब्य चटर्जी शामिल थे।

जिन फिल्मों का चयन किया गया है उनकी कैटेगरी के साथ लिस्ट इस तरह से है।फीचर फिल्म (भारत)

मंडली, रूप नगर के चीते, बाल नरेन, बनवारी की अम्मा, चिड़ियाखाना, सत्यशोधक, टीटू अंबानी, कृपया ध्यान दें, मैला, जिंदगी कशमकश, बेड नंबर 17, बाघ, हैंगमैन आदि।

फीचर फिल्म (अंतर्राष्ट्रीय)

एनीमेशन फिल्म टेका एंड टुटी: ए नाइट एट द लाइब्रेरी फ्रॉम ब्राजील, द सेफ फ्रॉम स्विटजरलैंड, पॉसम किंगडम फ्रॉम यूनाइटेड स्टेट्स और ऑल पॉलिटिक्स इज लोकल फ्रॉम ऑस्ट्रेलिया, फ्लावर ब्लूम एंड वेट फॉर द ग्रूम टू कम, द सांग ऑफ स्प्रिंग, टाइगर मॉम, द वेकेशन शो, गो बियोंड, थ्रू लाइफ ऐंड डेथ, यू आर माइ यूथ, द ईयर ऑफ ब्लॉसम्स।

शार्ट फिल्म (भारत)गठबंधन, बीड्स ऑफ ब्रेथ, वीरांगना, तमाशबीन, साइलेंट टाईज, थैंक्स मॉम, द मैजिक प्लेट, गुडबाय फॉरएवर, यस सर!, वैन गॉग, यू कम्प्लीट मी, टर्माइट, रैट इन द किचन, टू वर्ल्ड्स, स्वेच्छा, अगस्त्य-स्पेशल आर वेरी स्पेशल, कान्हाजी, बड़बोली भावना, बाजोना, इपसा, इयान पत्ता और साधु।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म आंगन 'ए ब्लूमिंग स्पेस', शलेचिये द्वारी, जनादा: रिफ्लेक्शंस ऑफ लाइट एंड शेड और कटाई।पार्थ सारथी महानता, डीआइजी असम निर्देशित एनीमेशन फिल्म "लछित द वॉरियर" जो आईएफएफआई गोवा 2023 में प्रतियोगिता में शामिल हुई है और "ब्लू गोल्ड" कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रतियोगिता में शामिल हुई औस साथ ही पूरी वीएफएक्स फिल्म "वेवलेंथ" भी कोलकाता से चयनित हुई है।

शार्ट फिल्म (अंतर्राष्ट्रीय)

यूएसए से "द चाय वाला गाइ", "द हार्ट्स आई", एंटर द रूम, परमिशन, ला पिएट्रा। नॉर्वे से "मोर वुमन, मोर क्राई"। कनाडा से "लैमेंट"। संयुक्त अरब अमीरात से "द अपार्टमेंट"। इजराइल से "शो मी एवरीवन"। श्रीलंका से "टैंक्ड फिश"। रोमानिया से "एनिमल्स टॉक टू"। स्पेन से "टॉरनेडो टुमॉरो"। इटली से "होराइजन"। यूके से "घनीमह"। इटली से "लॉस एंड गेन इन ट्रांसलेशन'' और ताइवान से 'ग्रोइंग विद अवर फैमिली ट्री'' और साथ ही ताइवान से 'लव लॉस्ट एंड फाउंड'। द चाइनीज पैकेज इनक्लूड्स गेज, फिल्थी सोल, द कनेक्शन, सॉलिडिफाइड स्टेयर्स, द ब्लू सन, गुड बाय सुसन, द टेस्ट ऑफ द सी और द फीमेल जनरल्स मोसतचे शामिल हैं।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक-निदेशक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि ज्यूरी सदस्यों द्वारा चयनित चुनिंदा सरोकारी फिल्में समारोह के दौरान प्रदर्शित एवं पुरस्कृत की जाएंगी। अयोध्या फिल्म समारोह स्थानीय और विश्व के सिनेमाप्रेमियों के बीच एक सेतु बना है।

इस मंच पर तमाम कला प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अवसर मिलता रहा है। कला को समेटे विविध आयोजन दो दिनों तक सतरंगी छटा बिखेरेंगे। शहीद-ए-वतन अशफाक उल्लाह खां और महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की स्मृति में प्रति वर्ष जनसहयोग से आयोजित हो रहा ‘अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ उत्तर प्रदेश का पहला फिल्म समारोह है ।

Ayodhya

Nov 28 2023, 18:27

अयोध्या में रोजगार मेला का आयोजन 29 को

अयोध्या।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, राजकीय आई टी आई एवं कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एवं श्रम विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 29 नवम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर फतेहगंज , अयोध्या में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी, हॉक विजन प्रोटेक्शन सिक्योरिटी,(लम्बाई-166 सेमी0), ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेंस, नेट एप्स फाउंडेशन, टम्बल ड्राई, होली हब्र्स, दी सैमसंग मोबाइल सर्विसेज, टोरेन्स हर्बल्स ग्रुप ऑफ कम्पनीज, एडको हन्ट, एस0डी0 वोल्टास इलेक्ट्रॉनिक एवं डान बास्को(रॉयल इनफील्ड) आदि कंपनियां प्रतिभाग करेगी।

ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर आई टी आई है प्रतिभाग कर सकतेे है। अभ्यर्थियोे का सेवायोजन पोर्टल  sewayojan.up.nic.in    एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

तत्पश्चात रोजगार मेला आई डी 8549 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर फतेहगंज , अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने दी है।

Ayodhya

Nov 28 2023, 18:26

माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौप विरोध प्रकट किया

अयोध्या । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद द्वारा मंगलवार को 9 नवंबर 2023 को जारी शासनादेश जिसमे शिक्षक विरोधी काले कानून जिसके तहत 1993 से अदतन सभी तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया गया है ।

उसी के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश आर्य को सौपा गया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 9 नवंबर 2023 को जारी शासन द्वारा शासनादेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की गई है तथा तत्काल प्रभाव से 1993 से अद्तन सभी शिक्षकों के बकाया वेतन बिल का वेतन निर्गत करने की मांग की गई है।

साथ ही सभी शिक्षकों की सेवाएं बहाल रखने की भी मांग की गई है।मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पांडे की अगुवाई मे तदर्थ शिक्षको का एक प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश आर्य से मिला तथा शासन द्वारा 9 नवम्बर को जारी शासनादेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की गई तथा निरस्त न होने की दशा में संगठन द्वारा आर पार की लड़ाई लड़ने का आवाहन किया गया।

राकेश पांडे ने कहा कि जब तक सरकार और शासन सभी तदर्थ शिक्षकों की सेवाओं को बहाल करके वेतन निर्गत नहीं कर देती तब तक संगठन आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है ।

पांडे ने कहा कि 30 वर्षों तक सेवाएं करने वाले शिक्षकों को आज सड़क पर ला दिया गया है उम्र के इस पड़ाव में वह अब कोई दूसरा काम भी नहीं कर सकते हैं। यह वही शिक्षक है जब विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने पर तथा आयोग से शिक्षकों की भर्ती न होने की दशा में इन शिक्षकों को नियुक्त किया गया था।

इन्होंने पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य किया और आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करने का पुनीत कार्य किया सरकार ने उनकी सेवाओं के बदले इनको सड़क पर ला दिया है जिस संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा संगठन मुख्यमंत्री से मांग करता है कि तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप करके शिक्षकों की सेवा सुरक्षा करें तथा सभी शिक्षकों के वेतन बकाया बिल को भी निर्गत करने का आदेश दें अन्यथा की दशा में संगठन संघर्ष करने के लिए विवश होगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश आर्य ने संगठन के नेताओं को आश्वस्त किया कि संगठन के ज्ञापन को तत्काल मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचा कर संगठन की भावनाओं से अवगत कराया जाएगा।

चूँकि कि मामला शासन का है इसलिए निर्णय भी शासन को ही लेना है । फिर भी वह कोशिश करेंगे कि किसी शिक्षक के साथ कोई अन्याय ना हो। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आलोक तिवारी माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी महानगर अध्यक्ष अनूप पांडे अनिरुद्ध मिश्रा, राजकुमार पांडे ,दीपक मिश्रा ,मनोज सिंह, अनिल पांडे विनीत मिश्रा सुनील दुबे गौरव श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में तदर्थ शिक्षक उपस्थित रहे ।

Ayodhya

Nov 28 2023, 18:23

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

अयोध्या।चौक विद्युत उपकेंद्र के जेई नरेश चंद्र जयसवाल से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला, कोतवाली नगर में जेई की तहरीर पर दो लोगो के खिलाफ रंगदारी मांगने,जान से मारने की धमकी देने व अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा।

 विक्रम मणि तिवारी व कृष्णा यादव के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, विक्रम मणि तिवारी पर कृष्णा यादव को विद्युत उपकेंद्र भेजकर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है।

Ayodhya

Nov 27 2023, 18:53

*धनुर्विद्या का केंद्र रहा है अयोध्या यह याद दिलाएगा प्रवेश द्वार*

अयोध्या।रामपथ के इंट्री प्वाइंट पर अयोध्या की संस्कृति और इतिहास को समेटे भव्य प्रदेश द्वार का निर्माण शुरू करा दिया गया है। अगले कुछ महीने में यह दिखने लगेगा। यह प्रवेश द्वार राजकीय इंटर कालेज में हो रही तीरंदाजी प्रतियोगिता की याद भी दिलाता रहेगा। साथ ही यह भी बताता रहेगा कि अयोध्या दुनिया के श्रेष्ठ धनुर्धरों की धरती रही है।रामपथ राममंदिर को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। यह लगभग 13 किमी लंबा है। सहादतगंज इसका इंट्री प्वाइंट है। यहां पर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण शुरू करा दिया है।

डिजाइन रामायण थीम पर आधारित है। यह अयोध्या की संस्कृति और इतिहास को दर्शाता है। अयोध्या श्रीराम की नगरी है। त्रेता में यह धनुर्विद्या का केंद्र रहा है। श्रीराम और उनके भाई धनुर्विद्या के महारथी थे।जानकार बताते हैं कि धनुष बाण शस्त्र है। इस पर दिव्य अस्त्रों का संधान किया जाता है।

श्रीराम, परशुराम, अर्जुुन, भीष्म, द्रोणाचार्य, कृपाचार्य, कर्ण, शल्य जैसे ढाई दर्जन ऐसे महायोद्धा थे, जो शस्त्र पर अस्त्र (दिव्यास्त्र) प्रकट करने की क्षमता रखते थे। रामायण और महाभारत के अनुशासन पर्व में इसकी व्याख्या मिलती है। यह अयोध्या का इतिहास है।

रक्ष संस्कृति का विनाश अयोध्या की संस्कृति है। यहां के प्रवेश द्वार से इसकी झलक दिखेगी।प्रवेश द्वार की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके निर्माण की लागत दो करोड़ रुपये है। द्वार दो लेन के तीन मोटे खंभे पर बनेगा। इसके ऊपर प्रत्यंचा और धनुष दिखेगी। बीचोबीच में त्रिशूल के आकार का बाण होगा। इसकी नोक पर दिव्यास्त्र का आभा मंडल होगा।

इस पर ऊँ. लिखा दिखेगा।अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता एके राय का कहना है कि यह पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। श्रद्धालु और पर्यटक इस धनुष बाण के नीचे से श्रीराम के दर्शन के लिए जाएंगे। अयोध्या और श्रीराम की धनुर्विद्या की यादें ताजा होंगी।

अयोध्या के अतीत की इस संस्कृति पर शोध को नया आयाम मिल सकता है।सूत्रों की मानें तो तीरंदाजी प्रतियोगिता की रणनीति इस प्रवेश द्वार की थीम फाइनल होने के बाद ही बनी। यहां के इतिहास और संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए श्री राम की धनुर्विद्या के प्रचार प्रसार के लिए ही राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता को अयोध्या में आयोजित किए जाने की घोषणा की गई। अब यह परवान चढ़ रही है।

Ayodhya

Nov 27 2023, 17:49

*प्रशासनिक अधिकारियों ने अयोध्या वासियों को दी बधाई*

अयोध्या।अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर व नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान की मण्डल व जनपदवासियों को हार्दिक बधाई दी है।

उक्त अधिकारियों ने 14 कोसी परिक्रमा, पंचकोसी परिक्रमा व कार्तिक पूर्णिमा स्नान में लगे सभी जोनल मजिस्टेªट, सेक्टर मजिस्टेªट, स्टैटिक मजिस्टेªट व पुलिस विभाग के अधिकारीगणों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा अयोध्या के साधु संतों, समाजसेवी संगठनों व आमजनमानस को सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया।

उपनिदेशक सचूना डा मुरलीधर सिंह ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान व परिक्रमा में लगे सभी पत्रकार बंधुओं एवं मीडिया कर्मियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

Ayodhya

Nov 27 2023, 17:30

*खिलाड़ियों ने राम मंदिर देखने की ललक,श्री राम जन्मभूमि न्यास ने दिया सभी खिलाड़ियों, कोच और पदाधिकारियों को राम मंदिर का माडल और प्रसाद*

अयोध्या।राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर 25 नवंबर से चल रही राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में यहां आए खिलाड़ियों में राम मंदिर देखने की ललक रही। खिलाड़ियों की अभिलाषा को ध्यान रखते हुए आयोजक उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ ने दर्शन करने वालों के लिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई‌।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने उनके लिए दर्शन और प्रसाद की व्यवस्था की।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से न्यास महासचिव चंपतराय ने न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए दर्शन की व्यवस्था कराई, बल्कि 1200 खिलाड़ियों, कोच और पदाधिकारियों को स्मृति के लिए राम मंदिर का माडल, प्रसाद और रामनामी भी उपलब्ध कराई। न्यास महासचिव चंपत राय की ओर प्रदान किए गए ।

प्रसाद का वितरण प्रदेश तीरंदाजी संघ के महासचिव अजय गुप्ता ने प्रतियोगिता स्थल पर किया।

Ayodhya

Nov 27 2023, 17:29

*तीरंदाजी पर केंद्रीय खेल मंत्रालय की निगाहें टिकीं*

अयोध्या।राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खेल मंत्रालय की भी निगाहें हैं। खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखने और उनमें संभावना को तलाशने और तरासने के लिए खेल मंत्रालय के अधिकारी भी खेल मैदान पर बिना किसी की जानकारी के मुकाबलों को देखते रहे। अधिकारियों में प्रमुख हाई परफोर्मेंस मैनेजर ब्रजेश और डायरेक्टर संजीव सहित उनके सहयोगी यहां मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी और महासचिव अजय गुप्ता बताते हैं कि तीरंदाजी भारतीय खेलों में जहां पौराणिक महत्व रखता है, वहीं विश्व तीरंदाजी में तीसरे नंबर पर भी है। इस खेल से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय पदक अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में आ रहे हैं।

इसलिए इसे प्रोत्साहित करने का पूरा प्रयास केंद्र सरकार कर रही है और स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खेलों की प्रगति पर विशेष ध्यान रख रहे हैं। उत्तर प्रदेश से ही तीरंदाजी को विशेष बल मिला है।

प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खेलों पर विशेष जोर दिया है और सरकारी नौकरी में क्लास टू अधिकारी की श्रेणी की नौकरी देने का वैधानिक रास्ता साफ किया है। इतनी बड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता भी उत्तर प्रदेश में खेलो के प्रोत्साहन का ही परिणाम है ।

Ayodhya

Nov 27 2023, 16:43

*आर्थिक तंगी झेल रहे किसान के बेटे को अखिल स्तरीय परीक्षा में सातवां स्थान प्राप्त कर बना सीआरपी का एसआई*

सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र रामनगर धौरहरा के मजरे मोहम्मद पुर कटरा निवासी गरीब किसान दीनदयाल लोधी के पुत्र संजय कुमार ने रिजर्व पुलिस बल अखिल स्तरीय की इंजनिरिंग ट्रेड सिविल परीक्षा पास कर क्षेत्र का मान बढ़ाया।

राष्ट्रीय स्तर पर बीस परीक्षार्थियो मे सातवी रेंक प्राप्त कर एस आई पद पर चयनित होने पर ग्राम प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह फौजी तथा प्रयागराज एवं अयोध्या पोलीटेक्निक के सहपाठियो ने परिजनो के साथ एस आई पद पर चयनित हुए छात्र संजय कुमार को फूलो से लादकर एवं पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

संजय ने मिली सफलता के लिए मां एवं पिता को श्रेय देते हुए कहा कि घर की हालत खराब होने के बाद भी आर्थिक तंगी का दंश झेलने की परवाह न करते हुए दोनों ने दिन रात मेहनत कर हमे फीस एवं खर्च मुहैया कर इस मुकाम तक पहुँचाया है। मां तथा पिता ने रूधे गले से ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि बेटे के साथ आज हम भी मेहनत की परीक्षा मे भगवान ने पास कर दिया।

इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा नेता भूपेंद्र सिंह बल्ले ,माताफेर तिवारी,शशिभूषण सिंह, जीतू शाक्य, निर्भय सिंह, संजय सिंह, दुर्गा प्रसाद कसौधन ,पप्पू सिंह, दिनेश, मनोज गुप्ता ,तथा संजयकुमार के टैनर अरहम सिद्दीकी सहित दर्जनो ग्राम वासियो ने किसान पुत्र का स्वागत कर सम्मानित किया।

Ayodhya

Nov 27 2023, 16:36

*कृषि विवि में 597 को उपाधि व 26 छात्र-छात्राओं को मिलेगा स्वर्ण पदक*

कुमारगंज अयोध्या ।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 30 नवंबर को होने वाले 25वें दीक्षांत समारोह में 597 छात्र-छात्राओं को उपाधियां व 26 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।

कुलाधिपति स्वर्ण पदक सात, कुलपति स्वर्ण पदक 11 तथा विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक आठ मेधावियों को दिया जाएगा। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने गठित समिति के समस्त अध्यक्षों के साथ बैठक कर दीक्षांत समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए 29 नवंबर को रिहर्सल किया जायेगा। इसमें छात्र-छात्राओं को उपाधि, पदक, दीक्षोपदेश के साथअन्य गतिविधियों का पूर्वाभ्यास कराया जायेगा।कृषि विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दिन स्नातक के पांच मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक व स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के एक- एक मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

11 मेधावियों को कुलपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा जिसमें स्नातक के सात, स्नातकोत्तर के तीन व पीएचडी के एक मेधावी छात्र शामिल हैं। इसी क्रम में स्नातक के सात व पीएचडी के एक मेधावी को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया जाएगा । कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न महाविद्यालयों एवं मुख्य परिसर को मिलाकर स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के कुल 597 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएंगी।

जिसमें स्नातक के कुल 343, परास्नातक के 209 तथा पीएचडी के कुल 45 छात्र छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी। आशुतोष सिंह ने बताया कि 2022-23 के 597 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्र को भारत सरकार के डिजी लॉकर में अपलोड किया जायेगा।